Sarkari Result
सरकारीरिजल्ट.net
Advertisment

Aadhar Card Download Online PDF कैसे करे uidai.gov.in | आधार कार्ड डाउनलोड


Last Update : (January 31st, 2024)

Aadhar Card Download Online PDF कैसे करे uidai.gov.in | आधार कार्ड डाउनलोड

Aadhar Card Download : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर Aadhar Card डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करें. इसमें 12 अंकों का आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करना होगा. फिर आपको अपना ओटीपी वेरिफाई करके PDF फॉर्मेट में ई-आधार डाउनलोड करना होगा। Aadhar Card Download करके आपको एक आधार संख्या मिलेगी जो प्रत्येक व्यक्ति को अपनी अलग पहचान मिलती है। Aadhar Number से भारतीय नागरिकों को बैंकिंग, मोबाईल फोन कनेक्शन और सरकारी और निजी सेवाओं की सुविधाएं मिलती हैं।

Aadhar Card Download

Aadhar Card Download कैसे करे

Aadhar Card Download Summary

आयोजकभारत सरकार
DepartmentUnique Identification Authority of India
लाभार्थीभारतीय नागरिक
आधार कार्ड डाउनलोड लिंकmyaadhaar.uidai.gov.in
Email Idhelp@uidai.gov.in
हेल्‍पलाईन नंबर18003001947
UIDAI SMS Number51969
आधिकारिक वेबसाइटuidai.gov.in
Check Aadhar StatusAadhar Card Status Check
पोस्ट केटेगरी आधार कार्ड
आधार कार्ड से सम्बंधित जरुरी जानकारी

Aadhar कार्ड क्या है?

Aadhar, जिसका अर्थ विभिन्न भारतीय भाषाओं में “बुनियाद” है, UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) द्वारा जारी किए गए एक एकल पहचान संख्या है. इसके चलते आधार-आधारित शिनाख्त में निकली आभासी पहचानों, जो आजकल लीकेज के रूप में सामने आती हैं, को रद्द करने पर सरकार अन्ययोग्य नागरिकों को दोहरी सख्या नहीं रख सकता है क्‍योंकि यह उनके व्‍यक्तिगत Biometric से जुड़ा होता है

E-Aadhar, जो यूआईडीएआई (UIDAI) के योग्य अधिकारी द्वारा डिजिटल रूप से हस्ताक्षर किया जाता है, आधार की पासवर्ड से बना एक सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक प्रति है। UIDAI लाभार्थी आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाकर या https://eaadhaar.uidai.gov.in अपना ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं।

aadhar card download सरकारी रिजल्ट नेट : सरकारी परिणाम कॉम, सरकारी नौकरी, एडमिट कार्ड, रिजल्ट्स 2024

Aadhar Card Download कैसे करे? Short details

  • नामांकन संख्‍सा (Enrollment Number) का उपयोग करके
  • आधार संख्‍या (Aadhar Number) का उपयोग करके
  • नाम और जन्‍मतिथि (Name & Date of Birth) का उपयोग करके
  • नाम और जन्‍मतिथि (Name & Date of Birth) का उपयोग करके
  • Umang App का उपयोग करके

Aadhar Card Download कैसे करे?

आधार कार्ड सभी भारतीयों के लिए एक आवश्यक विशिष्ट पहचान प्रदान करने वाला एक डॉक्यूमेंट है जिसे बनाने और डाउनलोड करने के लिए हम नीचे दिए गए किसी भी एक तरीके का उपयोग करके डाउनलोड कर सकते हैं जैसे एनरोलमेंट नंबर का उपयोग करके आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं आधार संख्या अगर आपको पता है तो आप उसको उपयोग करके अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं अगर आपके पास कार्ड संख्या भी नहीं है तो आप अपना नाम और जन्म तिथि को उपयोग करके आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और साथ ही साथ भारत सरकार ने सभी भारतीयों के लिए एक उमंग एप दिया हुआ है जिसके सहारे की आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं

आधार कार्ड डाउनलोड pdf में कैसे डाउनलोड करे 

  1. Aadhar Card Download करने के लिए भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in को विजिट करें
  2.  Download Aadhaar के विकल्‍प पर क्लिक करना हैं
  3. उसके बाद अपना 12 अंको का आधार नंबर तथा कैप्‍चा दर्ज कर लेना हैं,
  4. अब आपको ओटीपी वेरिफाई करके ई-आधार PDF Format में डाउनलोड कर लेना हैं
  5. इसे सेव कर ले और प्रिंट कर ले 

 

Aadhar Card Status कैसे चेक करे?

  • UIDAI का आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in को अपने मोबाइल या कंप् यूटर ब्राउजर में खोजने से पहले आपको Aadhar Card का ऑनलाइन स्टेटस देखना होगा।
  • वेबसाइट की मुखपृष्ठ पर My Aadhaar सेक्शन में Get Aadhaar में ‘Check Aadhaar Status’ के लिंक पर क्लिक करना चाहिए।
  • उसके बाद आपको 14 अंको वाली पंजीकृत नामांकन संख्या दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको निचे दिए गए कैप्चा भरना है और फिर प्रस्तुत करने के बटन पर क्लिक करना है।
    इस तरह आप Aadhaar Status देख सकते हैं और अगर बन गया है तो उसे PDF में डाउनलोड कर सकते हैं।

Aadhar Card के क्‍या लाभ हैं?

  • Aadhar Number प्रत्येक व्यक्ति की जीवन भर की पहचान है।
  • आपको आधार संख्या से बैंकिंग, मोबाइल फोन कनेक्शन और सरकारी और गैर-सरकारी सेवाओं की सुविधाएं मिलती हैं।
  • किफायती और आसान ऑनलाइन विधि से सत्यापन योग्य।
  • सरकारी और निजी डाटाबेस में नकली पहचान (Identification) को कम करने के लिए बेहतरीन उपाय हैं।
  • आधार संख्या एक अनियंत्रित संख्या है जो किसी भी जाति, पंथ, मजहब या भौगोलिक क्षेत्र पर आधारित नहीं है।
 

Download Aadhar Card

Aadhar Card Status

CheckRetrieve Lost or Forgotten EID/UID

Locate Enrolment Center

Official Webiste

Priya Singh
Author: Priya Singh

Priya Singh is a dedicated writer her provides valuable information on various topics. She is passionate about helping others and sharing her knowledge. this post Aadhar Card Download Online PDF कैसे करे uidai.gov.in | आधार कार्ड डाउनलोड writen by her

CTET July 2024 online form last date extended जल्दी करे आवेदनNew
राजस्थान सिस्टम सहायक परीक्षा 2024: परिणाम घोषित, टाइपिंग तिथि घोषितNew
BSEB Sakshamta Pariksha Result 2024, Answer Key | आप ने सक्षमता परीक्षा रिजल्ट, आंसर कुंजी चेक कीNew
RRB Technician Recruitment 2024 | रेलवे तकनीशियन 9144 पदNew
SSC Junior Engineer (Civil / Electrical / Mechanical) Recruitment 2024 | 966 post | जल्दी करे आवेदनNew
NVS Non Teaching Post Recruitment 2024 : 1377 post | जल्दी करे आवेदन NVS भर्तीNew
bseb Bihar Board Inter Result 2024 Download Direct Link (Released Now) रिजल्ट जारीNew